जबलपुर में 7 स्क्रैप फर्मों पर GST छापेमारी, 2 करोड़ का ITC सामने आया

मध्यप्रदेश के जबलपुर में जीएसटी विभाग ने 7 स्क्रैप फर्मों पर छापेमारी कर बड़ा खुलासा किया है। इन फर्मों के खिलाफ बड़े पैमाने पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के मामले सामने आए हैं। इनकम टैक्स विभाग ने केएनआर मेटल्स और शमा स्टील पर विशेष कार्रवाई की, जहां लगभग 2 करोड़ रुपए के ITC का अनुमान लगाया गया। कार्रवाई के दौरान केएनआर मेटल्स ने 11.84 लाख रुपए और शमा स्टील ने 9 लाख रुपए की जीएसटी राशि तत्काल जमा कराई। KNR मेटल्स में 10 करोड़ के फर्जी बिलों के जरिए लगभग 2 करोड़ के ITC इनवॉइस का अनुमान है। सभी फर्मों ने संबंधित दस्तावेज जल्द विभाग में जमा करने का आश्वासन दिया है। जांच में अनियमितता या टैक्स चोरी पाई जाने पर पूरी जीएसटी देय राशि जमा कराई जाएगी। इस कार्रवाई के तहत शमा स्टील, केएनआर मेटल्स, मदन ट्रेडर्स, मानस इंटरप्राइजेज, वर्धमान इंटरप्राइजेज, सिल्वर स्टील इंडस्ट्री और महावीर इंडस्ट्री पर छापा मारा गया। सभी फर्म स्क्रैप से जुड़े कारोबार में हैं और उनकी जांच अभी जारी है।







