Madhya Pradesh
वाहन चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में, 3 नाबालिग गिरफ्तार

जबलपुर में पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना सृजल राय नाबालिगों से गाड़ी चोरी करवाता था। पुलिस ने गिरोह में शामिल तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के कब्जे से लगभग 5 लाख कीमत के 5 चोरी किए हुए दोपहिया वाहन जब्त किए हैं। दरअसल आरोपी गाड़ियां बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे थे, तभी मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। चौथा आरोपी मौके से फरार हो गया है। यह गिरोह ग्वारीघाट, लार्डगंज, गढ़ा, मदनमहल और गोहलपुर थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। फिलहाल, ग्वारीघाट थाना पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है।







