ChhattisgarhCrimeRegion

कोहकमेटा में तैनात आरक्षक ने अपनी सर्विस राइफल से स्वयं काे गोली मारकर की आत्महत्या

Share


नारायणपुर। जिले में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने अपनी सर्विस राइफल से स्वयं के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डाॅक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिल के थाना कोहकमेटा एरिया के आरक्षक नंबर 428 पिंगल जुरी ने आज सुबह अपनी रायफल से खुद को गोली मार ली। उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। फायरिंग की आवाज सुनकर अन्य जवान मौके पर पहुंचकर तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही जवान की मृत्यु हो गई। आत्महत्या का कारण अभी तक मालूम नहीं चला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वह स्वास्थ्यगत कारणों से परेशान चल रहा था। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही।नारायणपुर एसपी राबिंनसन गुड़िया ने इसकी पुष्टि की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button