ChhattisgarhCrimeRegion

फरसगांव दाेहरे हत्याकांड़ में मुख्य आरोपी पति सहित 7 गिरफ्तार

Share


काेंड़ागांव । जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र से लापता महिला भागवती सेठिया और उसके 3 वर्षीय मासूम बेटे की हत्या के मामले में पति रोहित सेठिया ही मुख्य आरोपी निकला, जिसने अपने ही बच्चे और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इस दाेहरे हत्याकांड़ में मुख्य आरोपी पति रोहित सेठिया सहित नरेश पाण्डे ममेरा देवर, मिथलेश मरकाम मित्र, बसंती प्रधान प्रेमिका, रमेशचन्द्र सेठिया ससुर, उर्मिला सेठिया सास, प्रभूलाल पाण्डे मामा ससुर काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले के खुलासे में एसडीओपी फरसगांव, सायबर सेल, थाना प्रभारी विकास राय, उप निरीक्षक राजीव गोटा एवं पुलिस स्टाफ का याेगदान रहा।
फरसगांव पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार जांच में सामने आया कि शादी के बाद से ही दांपत्य जीवन में कलह चल रही थी। रोहित का एक अन्य महिला से प्रेम संबंध बन गया था। तलाक का मामला अदालत में लंबित था और भरण-पोषण की राशि देना उसे अखर रहा था। इसी से छुटकारा पाने के लिए उसने रिश्तों को ही खत्म करने की ठान ली। 22 नवंबर को रोहित ने विशाखापटनम घुमाने का झांसा देकर पत्नी और तीन साल के बेटे को मायके सिरपुर से कार में बैठाया। रास्ते में उड़ीसा रोड पर सुनसान स्थान पर साथियों के साथ मिलकर उसने पत्नी की गलाघोंट कर हत्या कर दी। शव को पहचान मिटाने के लिए इंद्रावती नदी में पत्थर बांधकर फेंक दिया गया। निर्दयता यहीं नहीं रुकी। कुछ ही घंटों बाद मासूम बच्चे को उड़ीसा के जंगल क्षेत्र में ले जाकर तालाब के किनारे उसकी भी हत्या कर दी गई। मासूम की चीखें साजिश के शोर में दबा दी गईं। 6 दिसंबर को महिला के भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कॉल डिटेल और टावर लोकेशन के सहारे पुलिस आरोपियों तक पहुंची। पूछताछ में पूरी साजिश सामने आ गई। पुलिस ने पति, उसकी प्रेमिका, माता-पिता सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button