Madhya Pradesh
STF ने 599 किलो गांजा ट्रक सहित जब्त किया

मध्यप्रदेश STF को गांजा तस्करी मामले में बड़ी सफलता मिली है। ओडिशा से मध्यप्रदेश लाया जा रहा 599 किलोग्राम गांजा ट्रक सहित जब्त किया गया। जब्त गांजे की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपये है, जबकि ट्रक की कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। जांच में पता चला कि ट्रक में लोहे की चादर से विशेष गुप्त कम्पार्टमेंट बनाया गया था, जिसमें गांजे के पैकेट्स छिपाकर परिवहन किया जा रहा था। यह ट्रक छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा के पास, जिला अनूपपुर के घने जंगल मार्ग पर पकड़ा गया।







