Chhattisgarh

परिजनों के विरोध के बाद थाने में रचाई गई प्रेमी जोड़े की शादी

Share

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में एक अनोखी और प्रेरणादायक शादी देखने को मिली, जहां परिवार और समाज के विरोध के चलते मध्यप्रदेश की मीरा सिंह और मरवाही क्षेत्र के संजय सिंह पुलिस की शरण में पहुंचे। दोनों बालिग थे और आपसी सहमति से विवाह करना चाहते थे, इसलिए मरवाही थाना प्रभारी ने उनकी उम्र और इच्छा की पुष्टि के बाद परिजनों को बुलाकर समझाइश दी। पुलिस की पहल से परिजन विवाह के लिए राजी हो गए, जिसके बाद थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में ही हिंदू रीति-रिवाज से दोनों का विवाह कराया गया। इस दौरान पुलिसकर्मी बाराती बने और पूरे आयोजन के साक्षी रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि यह कदम कानून के साथ-साथ सामाजिक समरसता बनाए रखने की दिशा में उठाया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button