Madhya Pradesh

सीहोर का ऑल सेंट्स चर्च: क्रिसमस पर जगमगाती ऐतिहासिक धरोहर

Share

मध्यप्रदेश के सीहोर में स्थित ऑल सेंट्स चर्च अपनी भव्यता, रोशनी और आस्था के संगम के लिए जाना जाता है। पुराने इंदौर-भोपाल हाईवे के किनारे खड़ा यह ऐतिहासिक चर्च दूधिया सफेद और रंगीन रोशनी में जगमगा उठता है, जिससे देखने वालों का मन श्रद्धा और सुकून से भर जाता है। इसका निर्माण 1834 में अंग्रेजी हुकूमत के पहले पॉलिटिकल एजेंट जेडब्ल्यू ओसबार्न ने अपने दिवंगत भाई की स्मृति में कराया था और इसे बनाने में पूरे 27 वर्ष लगे। स्कॉटलैंड की तर्ज पर बनाई गई वास्तुकला, लाल पत्थरों की दीवारें और नक्काशी इसे और भी आकर्षक बनाती हैं। क्रिसमस के समय चर्च में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित होती हैं, जहां देश-प्रदेश से श्रद्धालु प्रभु यीशु के जन्म का उत्सव प्रेम, शांति और सेवा के संदेश के साथ मनाते हैं। ऑल सेंट्स चर्च केवल धार्मिक स्थल नहीं बल्कि इतिहास, संस्कृति और आस्था का जीवंत दस्तावेज है, जो सीहोर की पहचान बन चुका है और सदियों तक लोगों के दिलों में रोशनी बिखेरता रहेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button