ChhattisgarhMiscellaneous

’’मैक में विदाई समारोह का आयोजन’’

Share

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) समता कॉलोनी रायपुर में वाणिज्य, प्रबंधन, कम्प्यूटर तथा बी.वाॅक. संकाय के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने अंतिम वर्ष के साथियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। इस विदाई समारोह में छात्रों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। सभी छात्र आकर्षक एवं सुंदर परिधान में अलग ही छटा बिखेर रहे थे । मैक ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही सुचारू रूप से संचालित किया गया था। बेहद सौम्य एवं मस्ती भरे माहौल में नृत्य, गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कई खेलों का भी आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवालजी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया एवं आगे बढने की प्रेरणा दी तथा प्राचार्य डाॅ. एम. एस. मिश्रा जी ने सभी विद्यार्थियों को बेहतरीन आयोजन की बधाई दी एवं अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए अपने स्वयं के अनुभवों को उनके साथ साझा किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा ने भी सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की। उन्होंने विद्यार्थियों को उचित दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी अपने आप में श्रेष्ठ होता है, बस जरूरत है तो उसे सही दिशा-निर्देश की। सुश्री शिवांगी मिश्रा ने भी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दीं।
इस बार 80 से 90 रेट्रो, टाटा बैस जैसे अलग-अलग थीम मे इसका आयोजन किया गया था। साथ ही कार्यक्रम की शोभा विभिन्न्न गानो, स्कीट, नृत्यों के माध्यम से सीनयर्स का मनोरंजन किया गया। मैक बैण्ड के द्वारा पुराने-नये गाने ने सुमधुर संगीत ने अलग छटा बिखेरी। जूनियर्स के द्वारा उनके द्वारा बिताये तीन सालो की विडियो, फोटो तथा शिक्षकों के सुंदर विडियों शुभकामनाएं के साथ प्रस्तुत किया गया। ढोल के साथ, डी.जे., स्वागत, तिलक पांरपरिक स्वरूप में सभी का स्वागत किया गया।
चांद सा रोशन चेहर, मेरे सपनो की रानी…… सुमधुर गीत के नृत्यों ने कार्यक्र की जान बनी। कभी अलविदा न कहना, फिर मिलेंगे चलते-चलते थीम ने, जैसे फ्लायर से शुरूआत की गई।

बी.एस.सी. –
मिस्टर फेयरवेल – मो. असर, मिस फेयरवेल – जलीता साहू , मिस्टर इव – अभिनंदन साहू , मिस इव – ंअनिशा बुस्रा, मिस्टर मैक – राजदीप सिंग, मिस मैक – पे्ररणा अग्रवाल
बी.बी.ए. –
मिस्टर फेयरवेल – सुखविंदर सिंग, मिस फेयरवेल – शैली सोनी , मिस्टर पापुलर – निखिल कुमार वर्मा, मिस. पापुलर – अनन्या वर्मा, मिस्टर हैण्डसम – सुमीत चंदवानी, मिस ब्यूटीफूल -निलांजन दास
बी.काॅम –
मिस्टर फेयरवेल – हर्ष अग्रवाल, मिस फेयरवेल – स्तुति यादव , मिस्टर इव – हर्ष सिंह ठाकूर , मिस इव – वंशिता सिंग, मिस्टर मैक – ओम सिंह ठाकूर, मिस मैक – आयुषी सिंग
एम.काॅम –
मिस्टर फेयरवेल – दिपांशु पटेल , मिस फेयरवेल – कृतिका बेंगानी।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एम. एस. मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ। सभी विभाग के विभागाध्यक्ष व समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित थे, साथ ही साथ पूर मैक परिवार इस कार्यक्रम में उपस्थित हुआ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button