सुशासन शिविर, महतारी की तस्वीर न होने पर हंगामा

तखतपुर विकासखंड के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत छतौना में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन शिविर उस समय विवादों में आ गया, जब मंच पर छत्तीसगढ़ की अस्मिता की प्रतीक छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर नहीं दिखाई दी। तखतपुर कांग्रेस नगर अध्यक्ष बिहारी देवांगन ने भाजपा और प्रशासन पर छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि मंच पर नेताओं के बड़े-बड़े कटआउट और पोस्टर तो लगे थे, लेकिन छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर नदारद थी। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी और सभापति अंबिका साहू ने इसे भूल नहीं बल्कि प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए जनपद पंचायत तखतपुर के सीईओ सत्यव्रत तिवारी से जवाब मांगा, हालांकि वे कोई ठोस कारण नहीं बता सके। वहीं प्रशासन ने शिविर को सफल बताते हुए कहा कि इस अभियान से शासन और जनता के बीच की दूरी कम हुई है, ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर मिला, अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का लोकार्पण किया गया और दिव्यांग हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्राइसिकल जैसी सुविधाएं प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया।







