विक्रमादित्य बने बस्तर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, संतोष बने सचिव

जगदलपुर। बस्तर जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव परिणामों में विक्रमादित्य झा 274 वोटों के साथ अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। वहीं सचिव पद पर संतोष चौधरी ने 160 वोट के साथ निरर्वाचित हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के चुनाव में अवधेश कुमार झा ने सर्वाधिक 308 वोट के साथ जीत हासिल की। उपाध्यक्ष महिला प्रीति वानखेड़े चुनी गई उन्हें 265 वोट के साथ निर्वाचित हुई। सहसचिव भरत सिंह सेठिया निर्वाचित हुए उन्हें 261 वोट मिले। चुनाव परिणामों के बाद समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया।
निर्वाचित पदाधिकारी परिणाम आने के बाद दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे और मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लिया। अधिवक्ताओं में बार का नेतृत्व चुनने के प्रति खासा उत्साह देखा गया। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए बस्तर जिला अधिवक्ता संघ के 460 मतदाताओं में से 428 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जब कि 3 मत निरस्त हुए । बस्तर जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में सचिव पद के लिए त्रिकाेिणिय संर्धष में सबसे कड़ा मुकाबला सचिव पद के लिए निर्वाचित संतोष चौधरी एवं लिखेश्वर जोशी के मध्य देखने को मिला संतोष चौधरी मात्र 4 मतों से निर्वाचित हुए।







