Chhattisgarh

राजनांदगांव में बड़ा औद्योगिक निवेश GAIL यूरिया प्लांट

Share

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह के निरंतर प्रयासों और दूरदर्शी नेतृत्व के परिणामस्वरूप राजनांदगांव जिले को एक ऐतिहासिक औद्योगिक उपलब्धि प्राप्त हुई है। देश की प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने राजनांदगांव में ₹10,500 करोड़ के निवेश से यूरिया उत्पादन इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। यह प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ स्किल टेक कार्यक्रम के दौरान सामने आया, जिसमें उर्वरक, टेक्सटाइल, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स और सोलर क्षेत्रों की कंपनियों ने राज्य में कुल ₹13,690 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए। प्रस्तावित यूरिया प्लांट से प्रतिवर्ष लगभग 1.27 मिलियन टन यूरिया का उत्पादन होगा, जिससे कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और राज्य की औद्योगिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाई प्राप्त होगी। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना 2025–26 के अंतर्गत राजनांदगांव में 87.58 लाख रुपये की लागत से 17 विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई है, जिनमें सामुदायिक भवन, व्यावसायिक परिसर, रंगमंच, सीसी रोड, मुक्तिधाम शेड और प्रतीक्षालय निर्माण जैसे जनोपयोगी अधोसंरचना शामिल हैं। इस ऐतिहासिक औद्योगिक निवेश और क्षेत्रीय विकास कार्यों की स्वीकृति पर डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय राजनांदगांव के आर्थिक, औद्योगिक और सामाजिक विकास को नई दिशा देगा और जिले को विकास के नए केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button