छत्तीसगढ़ बंद के दौरान धर्मांतरण विवाद और तोड़फोड़

छत्तीसगढ़ के आमाबेड़ा क्षेत्र में धर्मांतरित व्यक्ति के शव दफन को लेकर हुई घटना के विरोध में सर्व समाज द्वारा बुलाए गए छत्तीसगढ़ बंद के दौरान कांकेर जिले में 19 धर्मांतरित लोगों ने अपने मूल धर्म में वापसी की। ग्राम चिखली के शीतला मंदिर में पूजा के माध्यम से उनका स्वागत किया गया। हालांकि, आमाबेड़ा में फिर से विवाद उत्पन्न हुआ जब एक धर्मांतरित महिला के मूल हिंदू धर्म में वापसी करने से इंकार करने पर ग्रामीणों ने उसके घर में तोड़फोड़ की। इसी बीच, राजधानी रायपुर में बंद के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने तेलीबांधा स्थित मैग्नेटो मॉल और कटोरा तालाब के ब्लिंकिट गोदाम में जमकर उत्पात मचाया। प्रदर्शनकारियों ने मॉल में क्रिसमस सजावट तोड़ी और कर्मचारियों से मारपीट की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रबंधन से शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है।







