Chhattisgarh

सक्ति अस्पताल में आग युवक की मौत, जांच शुरू

Share

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जनरल वार्ड में अचानक आग लग गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आग लगते ही वार्ड और अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही लोग युवक को आग की चपेट में देखते, अस्पताल में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सक्ती थाना प्रभारी लखन पटेल पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर जांच शुरू कर दी है। मृत युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है और यह स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी। पुलिस अस्पताल प्रबंधन, ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है, साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस घटना से अस्पताल परिसर और इलाके में सनसनी फैल गई है, और लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button