Chhattisgarh

आरंग मंडी सड़क का निर्माण 2 महीने में ही दरारें, गुणवत्ता पर गंभीर सवाल

Share

कृषि उपज मंडी आरंग में किसानों की सुविधा के लिए बनाई गई नई सड़क अब सरकारी तंत्र और निर्माण एजेंसी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रही है। करीब 2 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से बनी यह सड़क निर्माण के महज दो महीने के भीतर ही जगह-जगह दरारों का शिकार हो गई है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर संदेह पैदा हो गया है। मंडी के मुख्य गेट से प्रवेश करते ही सड़क की हालत साफ नजर आती है। सड़क पर हर कुछ कदम की दूरी पर बड़ी-बड़ी दरारें दिखाई दे रही हैं। मंडी आने वाले किसानों और स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बाहर से भले ही नई और चमचमाती दिख रही थी, लेकिन अंदरूनी निर्माण बेहद कमजोर है। लोगों के बीच यह चर्चा भी है कि क्या निर्माण कार्य जल्दबाजी में किया गया या फिर गुणवत्ता से समझौता हुआ है।

इस सड़क का निर्माण विश्रामपुर (जिला सूरजपुर) की चंद्रा कंस्ट्रक्शन द्वारा किया गया है। फिलहाल धान खरीदी शुरू होने के कारण निर्माण कार्य अस्थायी रूप से रुका हुआ है। हालांकि, जो हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है, उसकी हालत अभी से खराब होने लगी है। करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद सड़क में आई दरारें शासन-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही हैं।

मंडी बोर्ड के असिस्टेंट इंजीनियर संजय झा ने बताया कि सड़क निर्माण अभी पूर्ण नहीं हुआ है। धान खरीदी के कारण काम अस्थायी रूप से रोका गया है और खरीदी समाप्त होने के बाद दरारों की मरम्मत कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य उनके कार्यकाल में ही शुरू हुआ था।

हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि नई बनी सड़क में इतनी जल्दी दरारें क्यों आईं। क्या निर्माण के दौरान गुणवत्ता की उचित जांच की गई थी, या फिर घटिया सामग्री का उपयोग हुआ है, इसकी जांच की मांग उठने लगी है। अब सभी की निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस मामले में क्या कदम उठाता है और किसानों के हित में बनी सड़क की गुणवत्ता को लेकर क्या कार्रवाई करता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button