Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ बंद का व्यापक असर राजधानी में तोड़फोड़, बाजार रहे बंद

कांकेर जिले के आमाबेड़ा में हुई हिंसा और कथित धर्मांतरण के विरोध में छत्तीसगढ़ सर्व समाज के आह्वान पर आज प्रदेशभर में छत्तीसगढ़ बंद रहा, जिसका असर रायपुर, दुर्ग और जगदलपुर समेत कई शहरों में देखने को मिला, जहां सुबह से ही दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे, वहीं राजधानी रायपुर में बंद के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने तेलीबांधा स्थित मैग्नेटो मॉल और कटोरा तालाब क्षेत्र के ब्लिंकिट गोदाम में तोड़फोड़ कर दी, क्रिसमस की सजावट को नुकसान पहुंचाया गया और ब्लिंकिट सेवा चालू रहने के विरोध में कर्मचारियों से मारपीट की घटनाएं भी सामने आईं, बंद को छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स और ट्रांसपोर्ट चैंबर का समर्थन मिला, जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दुकानें, सब्जी मंडियां, परिवहन सेवाएं और अन्य व्यापारिक गतिविधियां दिनभर प्रभावित रहीं।







