Chhattisgarh

क्रेडाई नेशनल कॉन्क्लेव में छत्तीसगढ़ के रियल एस्टेट रिफॉर्म्स बने मॉडल

Share

राष्ट्रीय स्तर पर प्राइवेट रियल एस्टेट डेवलपर्स की सर्वोच्च संस्था क्रेडाई का नेशनल कॉन्क्लेव नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देशभर के रियल एस्टेट डेवलपर्स ने भाग लिया। कॉन्क्लेव में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रियल एस्टेट सेक्टर में किए गए प्रशासनिक सुधार और नवाचार चर्चा का केंद्र रहे, जिन्हें देशभर के लिए रोल मॉडल बताया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पंकज लाहोटी ने स्वतः नामांतरण, जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट पर प्रोजेक्ट अनुमति, डीम्ड कम्पलीशन सर्टिफिकेट और स्वतः डाइवर्सन जैसे ऐतिहासिक सुधारों की जानकारी दी, जिनकी राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने सराहना की। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ रेरा और क्रेडाई की संयुक्त कमिटी के मॉडल, विकसित भारत 2047 के विजन और आगामी वर्षों की योजनाओं पर भी चर्चा हुई। साथ ही छत्तीसगढ़ क्रेडाई द्वारा 100 एकड़ वन भूमि विकसित करने के संकल्प को पर्यावरण मंत्री ने सराहा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button