युवा महोत्सव में कुर्सी विवाद, अमर अग्रवाल नाराज़

राज्य युवा महोत्सव के दौरान वरिष्ठ भाजपा विधायक अमर अग्रवाल को पीछे की कुर्सी पर बैठाए जाने का मामला सामने आते ही सियासत गरमा गई। मंच पर निर्धारित बैठक व्यवस्था न मिलने से नाराज़ हुए विधायक की असहजता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए इसे ‘भाजपा नेताओं की शर्मनाक कुर्सी दौड़’ करार दिया। स्थिति को संभालने के लिए पहले कलेक्टर ने प्रयास किया, लेकिन बाद में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को स्वयं हस्तक्षेप कर अमर अग्रवाल को अग्रिम पंक्ति में बैठाना पड़ा, तब जाकर कार्यक्रम आगे बढ़ सका। कांग्रेस ने इस घटना को सरकार की आंतरिक खींचतान का उदाहरण बताया, जबकि पर्यटन मंत्री ने व्यवस्था में चूक स्वीकारने की बात कही। वहीं विधायक अमर अग्रवाल ने प्रशासनिक अनदेखी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे हमेशा व्यवस्था के पालन के पक्षधर रहे हैं और स्थिति को अनावश्यक रूप से तूल दिया गया।







