Madhya Pradesh
रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाने से दो नाबालिग दोस्तों की दर्दनाक मौत

शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बीराखेड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर सोशल मीडिया के लिए रील और फोटो बनाने के प्रयास में दो नाबालिग दोस्तों की मालवा एक्सप्रेस और इंदौर–बिलासपुर एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान शंकर नगर निवासी सनी योगी और विकास नगर निवासी आलोक मालवीय के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों 10वीं कक्षा के छात्र थे। हादसे के बाद रेलवे यातायात कुछ समय प्रभावित रहा। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस और प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे रेलवे ट्रैक जैसे खतरनाक स्थानों पर वीडियो या फोटो बनाने से बचें, क्योंकि सोशल मीडिया के लिए किया गया एक गलत कदम जानलेवा साबित हो सकता है।







