Madhya Pradesh
सीएम मोहन यादव के बेटे और बहू ने मां नर्मदा की परिक्रमा शुरू की

मध्य प्रदेश के खंडवा के ओंकारेश्वर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव और उनकी पत्नी डॉ. इशिता यादव ने नर्मदा परिक्रमा शुरू की है। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट पर नवविवाहित दंपति ने परिक्रमा आरंभ करने से पहले संत विवेक गुरु से आशीर्वाद प्राप्त किया और परिजन के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की। हाल ही में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में उनका विवाह संपन्न हुआ था। अब धार्मिक परंपरा के तहत नवविवाहित जोड़े ने मां नर्मदा की 15 दिन की परिक्रमा आरंभ की, जिसमें मुख्यमंत्री के बड़े बेटे-बहू और बेटी-दामाद भी उनके साथ मौजूद हैं।







