कांकेर में धार्मिक विवाद के विरोध में बस्तर में प्रदेश बंद, तनाव फैला

कांकेर जिले के आमाबेड़ा गांव में शव दफनाने को लेकर हुई धार्मिक हिंसा के बाद पूरे बस्तर संभाग में तनाव का माहौल बन गया है। इस विवाद के विरोध में सर्व समाज ने आज प्रदेश बंद का ऐलान किया। सुबह बंद के दौरान जगदलपुर के मेन रोड पर दुकानों को बंद कराने के प्रयास में तनाव और बवाल की स्थिति बनी, लेकिन बाद में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर मामले को शांत कर दिया। बंद का असर शहर में सुबह से ही देखा गया; बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे, जिससे शहर की रफ्तार थमी हुई दिखाई दी। बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद का समर्थन किया, जबकि कुछ व्यापारियों ने त्यौहार से पहले बंद करने पर नाराजगी जताई। क्रिसमस के चलते व्यापार चरम पर होने के कारण कुछ व्यापारियों को आर्थिक नुकसान का डर था। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी रवि ब्रह्मचारी ने कहा कि आमाबेड़ा की घटना से पूरा समाज आहत है और मांग की कि हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, विशेष जांच टीम गठित की जाए और जिन अधिकारियों की इसमें भूमिका रही है, उन पर सख्त कदम उठाए जाएं।







