Madhya Pradesh
जबलपुर और इटारसी फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित आयुध निर्माण फैक्ट्री खमरिया और इटारसी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई थी, जिसमें दोनों फैक्ट्रियों को उड़ाने की चेतावनी दी गई और यह मेल तमिलनाडु से भेजी गई बताई गई है। इसके बाद आर्मी और डिफेंस इंटेलिजेंस विंग, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वॉड की टीम फैक्ट्रियों में सक्रिय हो गई और दिनभर तलाशी ली गई। जांच के दौरान अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन फैक्ट्रियों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है क्योंकि ये भारत सरकार की महत्वपूर्ण इकाइयां हैं। यह पहली बार नहीं है जब ऐसी धमकी मिली है; कुछ महीने पहले भी इसी तरह की धमकी आई थी, लेकिन उस समय भी कोई वास्तविक खतरा सामने नहीं आया था।







