बिजली बिल एरियर्स से सेवानिवृत्त कर्मचारी परेशान
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनीज की लापरवाही का खामियाजा अब सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है, जहां कार्यरत कर्मचारियों को मिलने वाली 50 प्रतिशत बिजली बिल छूट गलती से वर्षों तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी मिलती रही, जबकि नियम अनुसार उन्हें केवल 25 प्रतिशत की छूट दी जानी थी। गड़बड़ी सामने आने के बाद प्रबंधन ने 1900 से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों से 10–15 साल पुराने बिलों की अतिरिक्त छूट की राशि एरियर्स के रूप में वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके तहत कई लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं और कई के बिजली बिलों में हजारों से लाखों रुपये तक की एरियर्स राशि जोड़ दी गई है। अचानक भारी-भरकम बिल देखकर सेवानिवृत्त कर्मचारी हतप्रभ हैं। इस मामले में छत्तीसगढ़ विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ ने वितरण कंपनी के एमडी को पत्र लिखकर वसूली का विरोध करते हुए निष्पक्ष जांच, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई, दो वर्ष से अधिक पुराने बकाया को निरस्त करने तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी 50 प्रतिशत छूट का लाभ देने की मांग की है।







