ChhattisgarhRegion

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के नए प्रांतपाल होंगे जगदलपुर के नवीन भावसार

Share


जगदलपुर। रोटरी क्लब द्वारा आयोजित रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिकट 3261 की वार्षिक डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2025 -26 रोटेरियन अमित जायसवाल के नेतृत्व में संपन्न हुई। कॉन्फ्रेंस का होस्ट धमतरी रहा। जबकि रायपुर भिलाई एवं जगदलपुर के सभी क्लबो ने को- होस्ट के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई। इस दो दिवसीय मेगा कॉन्फ्रेंस में देश के विभिन्न प्रांतो से पधारे 1200 से अधिक रोटेरियन ने सहभागिता की और भारत में स्वास्थ्य शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के सामूहिक संकल्प के साथ सम्मेलन से विदा ली। रोटरी इंटरनेशनल के संविधान के अनुरूप आयोजित निर्वाचन प्रक्रिया में रोटेरियन नवीन भावसार को सर्वसम्मति से रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के रोटरी एवं 2028-29 के लिए नया (डिस्ट्रिकट गवर्नर) प्रांतपाल विजय घोषित किया गया। जिसमें रोटेरियन नवीन भावसार ने 23 मतों के स्पष्ट अंतर से जीत दर्ज की। उनका कार्यकाल 1 जुलाई 2028 से प्रारंभ होगा, रोटेरियन ने उनके नेतृत्व में डिस्ट्रिकट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की आशा व्यक्त की। यह आयोजन रोटरी क्लब आफ जगदलपुर के लिए विशेष गौरव का विषय रहा।
डिस्ट्रिकट में वर्तमान में 99 सक्रिय क्लब है और 3500 से अधिक सदस्य सेवा कार्यों से जुड़े हुए हैं। रोटरी एक अंतर्राष्ट्रीय सेवा संगठन है जिसकी उपस्थित 200 से अधिक देशों में है इसकी स्थापना 1906 में हुई थी, और यह संगठन विश्व भर में मानवता शिक्षा स्वास्थ्य एवं शांति के लिए निरंतर कार्यरत है। जगदलपुर के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि रोटरी क्लब आप जगदलपुर को 1 दिसंबर 1972 को चार्टर प्राप्त हुआ था। अपने 53 वर्षों के इतिहास में यह पहला अवसर है जब जगदलपुर क्लब का कोई सदस्य डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के पद पर निर्वाचित हुआ है। यह उपलब्धि न केवल क्लब बल्कि पूरी बस्तर अंचल के लिए गर्व और सम्मान का विषय है। उक्त जानकारी रोटरी क्लब आफ जगदलपुर के अध्यक्ष राहुल जैन ने दी है ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button