ChhattisgarhRegion
बिलासपुर मंडल को मिला नया नेतृत्व: राकेश रंजन ने मंडल रेल प्रबंधक का पदभार संभाला

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक के रूप में श्री राकेश रंजन ने सोमवार 22 दिसम्बर को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने मंडल के सभी शाखाधिकारियों के साथ एक अनौपचारिक बैठक आयोजित कर परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर रंजन ने मंडल में संचालित विभिन्न विकास कार्यों एवं परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी ली तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। राकेश रंजन भारतीय रेलवे सिग्नल इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसएसई) के 1996 बैच के अधिकारी हैं। बिलासपुर मंडल में पदस्थापना से पहले वे पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर में चीफ सिग्नल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे।







