दपूमरे,नागपुर मंडल के काचेवानी-तिरोड़ा खंड में लेवल स्थायी रूप से होगा बंद

रायपुर/ नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के अंतर्गत काचेवानी-तिरोड़ा खंड में स्थित मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंग संख्या 520 (कि.मी. 1128/3-5), तिरोड़ा-रमपैली मार्ग पर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।
गोंदिया जिला कलेक्टर की सहमति एवं सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के उपरांत उक्त लेवल क्रॉसिंग को 26 दिसंबरको प्रात: 8 बजे से सभी प्रकार के सड़क यातायात के लिए स्थायी रूप से बंद किया जा रहा है।
अब इस लेवल क्रॉसिंग से होकर गुजरने वाला समस्त यातायात नव-निर्मित रोड ओवर ब्रिज के माध्यम से संचालित किया जाएगा। इससे सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा में वृद्धि होगी तथा रेल एवं सड़क यातायात अधिक सुगम एवं सुरक्षित हो सकेगा। रेलवे प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा के दौरान उक्त परिवर्तन को ध्यान में रखें तथा निर्धारित वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सहयोग प्रदान करें। यह व्यवस्था यात्रियों एवं आम जनता की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से की गई है।







