ChhattisgarhRegion

राजकुमार कॉलेज में 130 वाँ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह भव्यता के साथ आयोजित

Share


रायपुर। अपनी गौरवशाली परंपरा और कालजयी मूल्यों को बनाए रखते हुए, राजकुमार कॉलेज, रायपुर ने विद्यालय परिसर स्थित प्रतिष्ठित जशपुर हॉल में अत्यंत गरिमा और उत्साह के साथ अपना 130वाँ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंच देव मंदिर में प्रार्थना अर्पण के साथ हुआ, जिससे संपूर्ण वातावरण श्रद्धा और पवित्रता से परिपूर्ण हो गया। इस अवसर मुख्य अतिथि राजा श्री कृष्ण देवराय की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनकी गौरवशाली विरासत तथा संस्कृति, कला और शिक्षा के प्रति समर्पण ने समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की। परंपराओं के संरक्षण के साथ-साथ प्रगतिशील सोच को प्रोत्साहित करने के लिए राजा श्री कृष्ण देवराय कला, संस्कृति और शिक्षा के सम्मानित संरक्षक माने जाते हैं।
शासन मंडल के सदस्यों से औपचारिक परिचय के पश्चात मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया तथा एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत गार्ड ऑफ ऑनर स्वीकार किया। इसके उपरांत सभी गणमान्य अतिथि मुख्य कार्यक्रम हेतु जशपुर हॉल पहुँचे।औपचारिक कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत ‘सारे जहाँ से अच्छाÓ की भावपूर्ण प्रस्तुति से हुई। इसके बाद पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात वाद्य वृंद की मनमोहक संगीत प्रस्तुति ने विद्यार्थियों की असाधारण प्रतिभा को उजागर किया और समारोह में ऊर्जा का संचार किया। विद्यालय गीत ने गर्व और आत्मीयता की भावना को और सुदृढ़ किया।लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह (वेटरन), प्राचार्य, राजकुमार कॉलेज, ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए पिछले वर्ष के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक, सह-पाठ्यक्रमीय एवं खेल उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया।
समारोह का मुख्य आकर्षण पुरस्कार वितरण रहा, जिसमें मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। अपने संबोधन में राजा श्री कृष्ण देवराय ने राजकुमार कॉलेज से जुडऩे पर गर्व व्यक्त करते हुए इसे देश के श्रेष्ठ पब्लिक स्कूलोंमें से एक बताया, जिसकी उत्कृष्टता की परंपरा एक शताब्दी से भी अधिक पुरानी है। उन्होंने विद्यालय के शांत एवं हरित परिसर, सुदृढ़ मूल्य प्रणाली, समग्र शिक्षा पद्धति और खेल संस्कृति की प्रशंसा की, जो जीवन के लिए अनुशासित, जिम्मेदार और सर्वांगीण नेतृत्वकर्ता तैयार करती है।
कार्यक्रम का समापन प्रबंध समिति के अध्यक्ष, महाराजा टी. एस. सिंह देव, सरगुजा द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया तथा आईएससी 2026 बैच एवं मुख्य अतिथि के साथ स्मृति-चित्र सत्र आयोजित किया गया।
दिन के समारोह में और भी रंग भरते हुए मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और कलात्मक कौशल को प्रदर्शित करने वाली कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सायंकाल आयोजित पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ उत्सव का समापन हुआ, जिसने उपस्थित सभी दर्शकों को समृद्ध, प्रेरित और विद्यालय की चिरस्थायी विरासत से अभिभूत कर दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button