Madhya Pradesh
दिग्विजय सिंह के बयान से बांग्लादेश मामले में सियासी झड़प

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि भारत में कट्टरपंथी ताकतें अल्पसंख्यकों पर कार्रवाई कर रही हैं, और बांग्लादेश में इसके रिएक्शन के रूप में हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है। इस बयान पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए आतंकियों का समर्थन किया और आज भी कट्टरवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस्लामी आतंकवाद का साथ दे रहे हैं और उनका चरित्र इसी बात को दर्शाता है।







