Madhya Pradesh
इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम धमकी, पुलिस जांच में जुटी

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ऑफिशियल मेल आईडी पर भेजी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने फैक्ट्री परिसर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। देर रात धमकी भरा मेल आने के बाद सुबह पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। फिलहाल पुलिस धमकी की सत्यता और इसे कहां से भेजा गया, इसकी जांच कर रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। यह फैक्ट्री भारतीय सेना के लिए बम, गोला-बारूद और मिसाइल बनाने का काम करती है।







