Madhya Pradesh

शिवराज काफिले में सुरक्षा चूक, युवक सड़क पर बैठकर मिला मंत्री से

Share

मध्यप्रदेश के देवास जिले के खातेगांव में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। उनके काफिले में एक युवक के घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोमवार को शिवराज सिंह चौहान खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे, इसी दौरान कांग्रेस नेता रोहित बंडावाला अचानक काफिले के सामने आ गए और कार से उतरकर सड़क पर बैठ गए। ब्लैक शर्ट पहने और चश्मा लगाए रोहित बंडावाला किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री से बात करना चाहते थे। घटना के बाद युवक ने सोशल मीडिया पर अपनी बात लिखी और यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इससे मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं और राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button