Madhya Pradesh
नेत्रहीन युवती से बदसलूकी मामले में BJP नेत्री अंजू भार्गव पर विपक्ष ने किया हमला

भाजपा नेत्री अंजू भार्गव द्वारा नेत्रहीन युवती के साथ की गई बदसलूकी का मामला तूल पकड़ गया है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है और कांग्रेस ने इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाने की घोषणा की है। नेत्रहीन युवती से मुलाकात के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने भी ट्वीट कर कहा कि वीडियो में दृष्टिहीन लड़की के साथ मारपीट करने वाली महिला भाजपा की उप जिलाध्यक्ष अंजू भार्गव हैं और ऐसे असभ्य व असामाजिक तत्वों का समाज से बहिष्कार होना चाहिए। वीडियो में अंजू भार्गव ने युवती का हाथ मरोड़ते हुए उसे गालियां भी दीं और पीटने की कोशिश की।







