पुलिसकर्मियों के मोबाइल हैक, फर्जी चालान से मचा हड़कंप

शहर में साइबर अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ चुके हैं कि अब वे पुलिसकर्मियों को भी निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला आजाद नगर, लसूड़िया और चंदन नगर थानों का है, जहां एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों के मोबाइल हैक कर लिए गए। हैकर्स ने एपीके फाइल भेजकर मोबाइल हैक किया और पुलिसकर्मियों के नंबर से आम लोगों को फर्जी चालान भेजना शुरू कर दिया, जिससे लोग भ्रमित हो गए और कई ने इसे असली कार्रवाई समझ लिया। मामले के सामने आने पर इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने हस्तक्षेप किया और एडवाइजरी जारी कर कहा कि किसी भी अनजान एपीके फाइल या संदिग्ध एप डाउनलोड न करें। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने चेतावनी दी कि गलती से फाइल डाउनलोड होने पर तुरंत मोबाइल फॉर्मेट करना चाहिए। पुलिस ने कहा कि ऐसी फाइलों से मोबाइल डाटा और बैंक अकाउंट तक चोरी हो सकती है। यह घटना साबित करती है कि साइबर अपराधी न सिर्फ आम नागरिक, बल्कि पुलिसकर्मियों को भी निशाना बना रहे हैं, इसलिए सभी को सतर्क रहना और अनजान लिंक, एप या फाइल से दूरी बनाना बेहद जरूरी है।







