Madhya Pradesh

बिजली कर्मचारियों के लिए अनिवार्य एंड्राइड 11 या नया मोबाइल जरूरी

Share

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कर्मचारियों को संदेश भेजकर बताया है कि ई-अटेंडेंस ऐप 1 जनवरी 2026 से केवल एंड्राइड वर्जन 11 या उससे ऊपर के मोबाइल पर ही काम करेगा। इसके तहत लगभग 16 हजार कर्मचारी प्रभावित होंगे और उन्हें अपने मोबाइल अपडेट करने के लिए कहा गया है। इस फैसले पर संविदा एवं ठेका श्रमिक अधिकारी-कर्मचारी संघ, ग्वालियर ने आपत्ति जताई है। संघ ने पत्र में लिखा कि एंड्राइड वर्जन 11 या उससे ऊपर का मोबाइल महंगा है (15-20 हजार रुपये), जिसे सभी कर्मचारी खरीद नहीं पाएंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर कंपनी नए वर्जन से उपस्थिति दर्ज करना चाहती है, तो अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों को कंपनी मोबाइल उपलब्ध कराया जाए। कंपनी ने संदेश में स्पष्ट किया है कि “प्रिय कर्मचारी, 1 जनवरी 2026 से अटेंडेंस ऐप Android के 11 से कम वर्शन पर सपोर्ट नहीं करेगा। कृपया सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल डिवाइस उपयुक्त वर्शन का हो।”

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button