Chhattisgarh

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर अजय चंद्राकर का कड़ा विरोध

Share

रायपुर। दुर्ग में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान कि मुगल शासन में हिंदू कभी खतरे में नहीं थे और बीजेपी-आरएसएस डर फैलाकर चुनाव जीतते हैं, पर विधायक अजय चंद्राकर ने कड़ा हमला किया। अजय ने कहा कि भूपेश बघेल को पहले इतिहास का अध्ययन करना चाहिए और बिना तथ्य और संदर्भ के बयान नहीं देना चाहिए। उन्होंने धर्मांतरण, कश्मीर डेमोग्राफी और भारतीय संस्कृति पर तथ्यों के साथ बहस करने की बात कही। इसके अलावा, 24 दिसंबर को सर्व आदिवासी समाज के छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान पर अजय ने कहा कि धर्मांतरण के जरिए भारतीय संस्कृति और बस्तर पर सुनियोजित हमला किया जा रहा है और स्थानीय लोग अपनी परंपरा और संस्कृति के रक्षण के लिए सजग हैं। उन्होंने अशिक्षा और पिछड़ेपन को धर्मांतरण की घटनाओं का कारण बताया। साथ ही, अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ की ड्राफ्ट मतदाता सूची (SIR) पर भी टिप्पणी की और कहा कि मृतक और पलायन कर चुके लोगों के नाम सूची से हटाए गए हैं तथा पूरी प्रक्रिया छत्तीसगढ़ में पूरी तरह संपन्न हुई। कांग्रेस ने इस पर कोई ठोस आपत्ति दर्ज नहीं की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button