Madhya Pradesh
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और CM डॉ. मोहन यादव ने नए मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले को स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने वाली है। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बैतूल में नए मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन और आधारशिला रखेंगे। यह कॉलेज पीपीपी मोड पर संचालित होगा और इसकी अनुमानित लागत 300 करोड़ रुपये है। लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की मांग पूरी होने जा रही है, जो जनजातीय बहुल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगा और स्थानीय युवाओं को मेडिकल शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री दोपहर 2:45 बजे हेलीपैड पर पहुंचेगे और मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस ग्राउंड में भूमिपूजन में शामिल होंगे। इस मेडिकल कॉलेज के स्थापित होने से जिला अस्पताल का उन्नयन होगा और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।







