Madhya Pradesh
केंद्रीय मंत्री का महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजा

केंद्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में आयोजित शयन आरती में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। नड्डा ने नंदी हॉल में बैठकर पूरी श्रद्धा के साथ आरती देखी। पूजन की विधि पुजारी जितेंद्र गुरु द्वारा संपन्न कराई गई। दर्शन के बाद महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक एवं अपर कलेक्टर प्रथम कौशिक ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट कर केंद्रीय मंत्री का स्वागत एवं सम्मान किया।







