Chhattisgarh

सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य की मांग पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

Share

गरियाबंद जिले के उदंती-सीता नदी अभ्यारण्य के कोर जोन में स्थित साहेबीन कछार गांव के 200 से अधिक ग्रामीणों ने शिक्षक, सड़क, बिजली और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांगों को लेकर मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे-130C पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के कारण हाईवे के दोनों ओर यात्री बसों सहित अन्य वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्राम प्रमुख अर्जुन नायक और रूपसिंह मरकाम के नेतृत्व में ग्रामीण 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने 28 अक्टूबर को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था और बीते तीन वर्षों से लगातार प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन केवल आश्वासन ही मिले, काम नहीं हुआ। बार-बार के आश्वासनों से नाराज ग्रामीण इस बार मांगें पूरी होने तक आंदोलन समाप्त न करने पर अड़े हुए हैं। मौके पर इंदागांव पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button