सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा संचालित गुप्त ऑर्डिनेंस फैक्टरी किया ध्वस्त

सुकमा। मीनागट्टा क्षेत्र के घने जंगल और पहाड़ी इलाके में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा संचालित एक अवैध हथियार निर्माण फैक्टरी को ध्वस्त कर दिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और हथियार निर्माण से जुड़े उपकरण बरामद किए गए हैं, जो नक्सलियों की सुरक्षाबलों और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने की योजना को उजागर करते हैं। उक्त नक्सल विरोधी अभियान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार संचालित एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत, जी/एफ कंपनी 150 बटालियन सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल सुकमा की संयुक्त टीम को सटीक खुफिया सूचना के आधार पर एक सर्च ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन के दौरान, नक्सलियों द्वारा संचालित एक गुप्त ऑर्डिनेंस फैक्टरी का पता लगाया गया और उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।
प्रारंभिक जांच से यह बात सामने आई है कि नक्सली इस फैक्टरी के माध्यम से क्षेत्र में अवैध हथियारों और विस्फोटक सामग्री का निर्माण कर सुरक्षाबलों तथा आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे। सुरक्षाबलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने नक्सलियों की इस खतरनाक मंशा पर करारा प्रहार किया है। इस सफल कार्रवाई के दौरान, सुरक्षाबलों ने मौके से बड़ी मात्रा में निम्नलिखित सामग्री बरामद की है, जिसमें सिंगल शॉट राइफल – 8 नग, 12 बोर कारतूस – 15 नग, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – 5 नग, कॉर्डेक्स वायर – 30 मीटर, सेफ्टी फ्यूज – 30 मीटर, पीईके विस्फोटक – 2 किलोग्राम, एएनएफओ विस्फोटक – 1 किलोग्राम, अमोनियम नाइट्रेट – 10 किलोग्राम, वायरलेस वीएचएफ सेट – 8 नग, वेल्डिंग मशीन – 1 नग, कटर मशीन – 1 नग, हथियार निर्माण उपकरण, गन पार्ट्स, नक्सली वर्दी एवं वर्दी निर्माण सामग्री, नक्सली साहित्य, सिंगल शॉट राइफल फैक्ट्री से संबंधित अन्य सामग्री बरामद की गई है।
सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि बस्तर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जिले में नई रणनीति के तहत लगातार चल रहे समन्वित एंटी नक्सल ऑपरेशन के चलते माओवादी नेटवर्क को भारी नुकसान हुआ है। वर्ष 2024 से अब तक सुकमा जिले में 599 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, 460 गिरफ्तार हुए हैं, जबकि 71 नक्सली मारे गए हैं। शेष बचे नक्सलियों पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। नक्सलियों की हिंसक विचारधारा और उनके सप्लाई नेटवर्क को जड़ से मिटाने के लिए अभियान निरंतर जारी रहेंगे।







