Madhya Pradesh

26 दिसंबर को कांग्रेस की बड़ी संगठनात्मक बैठक

Share

मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी 26 दिसंबर को राजधानी भोपाल में एक अहम बैठक आयोजित करने जा रही है। यह बैठक पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) और प्रदेश कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें संगठन को मजबूत करने को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, बैठक में मंडलम, मोहल्ला और गांव स्तर पर कमेटियों के गठन पर विस्तार से चर्चा होगी और बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करने की रणनीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही वर्ष 2026 के लिए एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया जाएगा, जिसमें आगामी चुनावी चुनौतियों और पार्टी की तैयारियों पर फोकस रहेगा। बैठक में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित पीएसी के सदस्य और प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी शामिल होंगे। संगठनात्मक बदलावों के बाद यह बैठक कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि पार्टी जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button