Madhya Pradesh
दिनदहाड़े जबलपुर ई रिक्शा चालक पर चाकू से हमला

मध्यप्रदेश के जबलपुर में दिनदहाड़े ई रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा हो गया है। आरोपी पड़ोसी रोहित पॉल ने हत्या को अंजाम दिया। तीन महीने पहले ई रिक्शा से घर के दरवाजे को टक्कर लगने पर मृतक पवन अहिरवार और आरोपी के बीच विवाद हुआ था, जिसमें आरोपी ने पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी। हत्या से पहले आरोपी कई दिनों तक मृतक पर घात लगाकर बैठा था। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी चाकू से ताबड़तोड़ वार करते हुए ई रिक्शा चालक पर हमला करता नजर आ रहा है।
पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए पांच टीमें गठित की हैं। घटना कल शाम (रविवार) को ISBT के दीनदयाल चौक पर हुई थी, और आरोपी हत्या के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी में पूरी तरह जुटी हुई है।







