Chhattisgarh

अवैध रेत खनन पर छापा, मशीनें और वाहन जब्त

Share

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध रेत खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। खनिज विभाग की टीम ने आरंग क्षेत्र के समोदा, कागदेही और हरदीडीह रेत खदानों में औचक निरीक्षण किया, जहां अवैध खनन की गतिविधियां पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान समोदा और कागदेही खदानों से एक मोटर बोट सक्शन मशीन (पनडुब्बी) और एक चेन माउंट मशीन जब्त कर खनन कार्य बंद कराया गया, जबकि कागदेही खदान को सील कर दिया गया। हरदीडीह क्षेत्र में अवैध खनन में शामिल दो हाइवा वाहन जब्त कर आरंग थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया। खनन से जुड़े लोगों और खदान संचालकों को नोटिस जारी कर खान एवं खनिज तथा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इस तरह की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button