Madhya Pradesh
आकाश अग्रवाल उर्फ कल्लू गिरफ्तार, ज्वेलरी शॉप में चोरी का आरोपी

बुर्का पहनकर ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आकाश अग्रवाल उर्फ कल्लू 14 दिसंबर की रात जगदंबा आभूषण भंडार में कटर ड्रिल मशीन लेकर घुसा था, लेकिन चोरी के दौरान शोर होने पर वह मौके से भाग निकला। यह पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। पुलिस ने 100 से अधिक कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपी को पकड़ लिया और उसके कब्जे से कटर ड्रिल मशीन सहित अन्य सामान बरामद किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।







