Madhya Pradesh
स्कूल जाने वाला बच्चा ऑटो से गिरा, प्रशासन ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के सिहोरा में स्कूल जाते समय एक बच्चे का लोकल ऑटो रिक्शा से गिरने का दुखद हादसा हुआ। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ऑटो में अत्यधिक संख्या में बच्चे ठूंसकर भरे हुए थे, जिससे बच्चा अचानक नीचे गिर गया और सिर में गंभीर चोट आई। सौभाग्य से पीछे से कोई तेज रफ्तार वाहन नहीं आ रहा था, अन्यथा स्थिति और गंभीर हो सकती थी। इस घटना के बाद स्थानीय लोग और अभिभावक ऑटो चालकों की लापरवाही पर नाराज हैं और सवाल उठा रहे हैं कि नियमों की इतनी खुली धज्जियां क्यों उड़ाई जा रही हैं। अभिभावकों का कहना है कि कमाई के चक्कर में ऑटो चालक बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस या परिवहन विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, और अब यह देखना बाकी है कि प्रशासन इस मामले में कड़ी कार्रवाई करता है या नहीं।







