ChhattisgarhRegion

बदलते डिजिटल युग में एआई की समझ वाणिज्य की छात्राओं के लिए अत्यंत आवश्यक – डॉ. संध्या

Share

रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय के वाणिज्य परिषद एवं द इंस्टिट्यूट ऑ$फ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑ$फ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में एआई एंड इट्स यूज़ इन कॉमर्स विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सीए रुचि तलरेजा ने बताया कि किस प्रकार एआई आज अकाउंटिंग, ऑडिट, टैक्सेशन, डेटा एनालिटिक्स, फाइनेंशियल रिपोर्टिंग और निर्णय-निर्माण प्रक्रियाओं को अधिक सटीक, तेज़ और पारदर्शी बना रहा है। उन्होंने छात्राओं को तकनीकी कौशल के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और सतत सीखने की आवश्यकता पर भी बल दिया। कार्यक्रम की विशेष अतिथि डॉ. संध्या गुप्ता, प्राचार्य, गुरुकुल महिला महाविद्यालय ने कहा कि बदलते डिजिटल युग में एआई की समझ वाणिज्य की छात्राओं के लिए अत्यंत आवश्यक है। ऐसे शैक्षणिक आयोजन छात्राओं को उद्योग-उन्मुख बनाने के साथ उनके करियर को नई दिशा प्रदान करते हैं।
सेमिनार में सीए ऋषिकेश यादव (सीआईसीएएसए, अध्यक्ष), आर्यन जायसवाल (वाइस चेयरमैन) एवं सीए संस्कार अग्रवाल (ट्रेज़रर) विशेष रुप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पारुल अग्रवाल द्वारा प्रभावी ढंग से किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेश अग्रवाल, विभागाध्यक्ष, वाणिज्य विभाग ने प्रस्तुत किया। सेमिनार में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ कविता सिलवाल, मान्य शर्मा, राहुल गोप, सरिता वर्मा एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button