ChhattisgarhCrimeRegion
उरला के सतनाम चौक में युवक की चाकू मारकर हत्या, दो नाबालिग गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र के सतनाम चौक में एक युवक की दो नाबालिगों ने चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने दोनो नाबालिग युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नीतिल खरे के रूप में हुई है जहां गुरुघासदास जयंती के अवसर पर आयोजित जयंती कार्यक्रम में डांस करने को लेकर नीतिल खरे की कुछ नाबालिगों से कहासुनी हुई थी। विवाद बढऩे पर नाबालिगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमला गंभीर होने के कारण नीतिल खरे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों को हिरासत में लेकर आगे की जांच में जुट गई है।







