Madhya Pradesh

आगजनी से लाखों का नुकसान, भोपाल और सिंगरौली में हड़कंप

Share

मध्यप्रदेश में आगजनी की दो घटनाओं से लाखों का नुकसान हुआ है। राजधानी भोपाल के भदभदा रोड स्थित एक निजी होटल के गोडाउन में अचानक आग लग गई, जिसमें गोडाउन में रखा टेंट का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, सिंगरौली जिले के चितरंगी में एक किराने की दुकान में भीषण आग लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुँच सकी। घटना स्थल पर एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस की टीम ने हालात को नियंत्रित किया। बताया गया है कि सिंगरौली जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में केवल मुख्य शहर में ही फायर ब्रिगेड की व्यवस्था है, बाकी स्थानों पर आग लगने पर जिला मुख्यालय से दमकल भेजा जाता है, जिससे घटनास्थल तक पहुँचने में काफी समय लग जाता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button