26 दिसंबर से लंबी दूरी की ट्रेनों का किराया बढ़ा, भोपाल-दिल्ली रूट पर 10-15 रुपये महंगा

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए नया झटका दिया है। 26 दिसंबर 2025 से लंबी दूरी की ट्रेनों का किराया बढ़ जाएगा। भोपाल से दिल्ली जैसे रूट्स पर एक तरफ का सफर करीब 10 से 15 रुपये महंगा हो सकता है। यह पिछले 5 साल में किराए में तीसरी बढ़ोतरी है। नई किराया संरचना के तहत साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर प्रति किलोमीटर 1 पैसा और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी तथा सभी एसी क्लास में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी होगी। उदाहरण के लिए, 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा पर करीब 10 रुपये और दिल्ली-मुंबई जैसे लंबे रूट पर एसी क्लास में 25-30 रुपये अतिरिक्त लग सकते हैं। रेलवे का कहना है कि यह बढ़ोतरी मामूली है और इससे चालू वित्त वर्ष में लगभग 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी। हालांकि सब अर्बन ट्रेनें, मंथली सीजन टिकट और 215 किलोमीटर तक की साधारण यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।







