आम आदमी पार्टी के नये प्रदेश कार्यालय का हुआ उद्घाटन, आने वाले सभी चुनाव अकेले ही लड़ेगी पार्टी

रायपुर। आम आदमी पार्टी का आज राजधानी रायपुर में नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश प्रभारी डॉक्टर संदीप पाठक और सह प्रभारी मुकेश अहलावत द्वारा किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश के अनेक जोन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव व राज्यसभा सांसद, प्रदेश प्रभारी डॉ. संदीप पाठक और उपनेता विपक्ष दिल्ली सरकार, प्रदेश सहप्रभारी मुकेश अहलावत तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। नेता द्वय अगले 3 दिनों में प्रदेश के सभी ज़ोन के कार्यकर्ताओं से संवाद कर आगे की रणनीति तय करेंगे।

प्रदेश प्रभारी डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी बड़ी है। आपके आसपास जितनी समस्याएं हैं उसको उठाना शुरू करिए। आप आम आदमी पार्टी से जुड़ गए हैं और आने वाले समय में बड़ी लड़ाई लड़नी है। पिछले 1 साल से प्रदेश में हमारा संगठन बड़ा हुआ है लेकिन इसे और बड़ा करना है। हर गाँव और पंचायत में हमारे कार्यकर्ता होने चाहिए यही आपके सामर्थ का परिचायक होगा। हमें राज्य के आम जनता,आदिवासियों बेरोजगारों,किसानों के लिए लड़ाई लड़नी है और उनका हक़ दिलाना है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आने वाले लोकल बॉडी के सभी चुनाव लड़ेगी और अपना सामर्थ दिखाते हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव भी अकेले ही लड़ेगी। छत्तीसगढ़ में आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में चुनौती रहेगी और निश्चित तौर पर हम जीत हासिल करेंगे।
प्रदेश सहप्रभारी मुकेश अहलावत ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें आम जनता के मुद्दे और हक़ के लिए सरकार से लड़ना है और उनको न्याय और जो उनकी उचित मांगे हैं वह दिलवाना है। हमें भाजपा या कांग्रेस से नहीं लड़ना है हमें आम जनता के अधिकार के लिए आवाज़ उठानी है।







