ChhattisgarhRegion

भोपालपटनम में हिन्दू महासम्मेलन के आयोजन में धर्म-संस्कृति के संरक्षण का लिया गया संकल्प

Share


बीजापुर। जिले के भोपालपटनम नगर के स्व. राजेंद्र पामभोई स्टेडियम में पहली बार आयोजित विशाल हिन्दू महासम्मेलन में रविवार को हजारों की संख्या में हिंदू समाज के लोग एकजुटता दिखाते हुए धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का संदेश दिया गया। हिन्दू महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित कर धर्म, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण को मजबूती देना रहा। सम्मेलन से संतों के सान्निध्य में शिव मंदिर में दर्शन-पूजन किया गया। इसके बाद कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें पीले वस्त्र धारण किए महिलाओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरकर समारोह स्थल तक पहुंचीं। कार्यक्रम स्थल पर संतों द्वारा माँ के नाम एक पेड़ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात मंच पर भारत माता के छायाचित्र पर माल्या अर्पण कर सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ हुआ। सम्मेलन में आए ग्रामीण श्रद्धालुओं के लिए भोजन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वामी प्रेम स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि भोपालपटनम छत्तीसगढ़ का अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहां तीन राज्यों का संगम है। उन्होंने कहा कि इस अंचल में धर्मांतरण जैसी गतिविधियों के षड्यंत्र होते रहे हैं, जिनका जवाब संगठित और जागरूक हिंदू समाज ही दे सकता है । सत्य सनातन की रक्षा और उसे सशक्त करने के उद्देश्य से ऐसे आयोजन आवश्यक हैं।
मुख्य वक्ता टोपलाल वर्मा ने कहा कि देश भर में एक लाख स्थानों पर हिन्दू सम्मेलन आयोजित करने का लक्ष्य है, जिसमें छत्तीसगढ़ में भी लगभग 2000 स्थान शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों का उद्देश्य हिंदू समाज को एक मंच पर लाकर संगठित करना और जन-जन में सांस्कृतिक चेतना का विस्तार करना है।
आयोजक समिति के सचिव पी. आनंद कुमार ने बताया कि भोपालपट्टनम में यह पहला ऐसा आयोजन है, जिसमें दूर-दराज के गांवों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। सनातन धर्म के मूल्यों और परंपराओं से लोगों को जोडऩे के लिए बाहर से संतों को आमंत्रित किया गया ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष जी. वेंकट, जिला अध्यक्ष घासी राम नाग, जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरस, उपाध्यक्ष पेरे पुलैया, सरिता कुड़ेम, नीलम गनपत, श्रीनिवास मुदलियार, संजय लुंकड़, जिलाराम राणा,बी गौतम राव, जया चिडेम, रिंकी परस्ते सहित अनेक जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष टी. गोवर्धन, संरक्षक जी. सुधाकर, ए. सुधाकर, जी. प्रेम कुमार, उपाध्यक्ष अरुण भगत, मट्टी संपत, अप्पा राव लम्बाड़ी, जी. ललैया, यालम वेंकटेश्वर, रूमा गौतुल, सचिव आनंद पड़ीशालवार, सहसचिव राकेश केतारप कोषाध्यक्ष के. श्रीनिवास, सह कोषाध्यक्ष अखिलेश गुरला, मीडिया प्रभारी गिरिजा शंकर नरसिंह रेड्डी, पी. नागेंद्र,युवा व महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button