ChhattisgarhRegionSports

45वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 23 से

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन के तत्वावधान में राज्य में पहली बार 45वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 30 दिसंबर 2025 तक राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम, कोटा रोड में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 23 दिसंबर 2025 को शाम 4 बजे होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा खेल विभाग, आर्चरी फेडरेशन ऑफ इंडिया, एनटीपीसी, साई और अन्य राष्ट्रीय संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
भारतीय तीरंदाजी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 36 राज्यों एवं इकाइयों से हर राज्य के 30 टॉप जूनियर तीरंदाज भाग लेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक राज्य से 6-6 कोच और मैनेजर भी रायपुर पहुंचेंगे। इस तरह प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों, कोचों और मैनेजर्स को मिलाकर करीब 1200 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी रहेगी। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए करीब 250 आयोजक, 150 स्कोरर, तकनीकी अधिकारी और आयोजन मंडल के सदस्य शामिल रहेंगे। आयोजन में रिकर्व, कंपाउंड और इंडियन राउंड श्रेणियों में मुकाबले आयोजित किए जाएंगे, जिसमें देश की उभरती हुई खेल प्रतिभाएं अपना दमखम दिखाएंगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button