Madhya Pradesh
श्मशान घाट तक शव यात्रा के लिए रास्ता बनाने पर प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

नरसिंहपुर जिले के चीचली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सेल्हाटी में श्मशान घाट तक जाने वाले रास्ते को लेकर विवाद हो गया। 75 वर्षीय सुखराम मेहरा के अंतिम संस्कार के लिए जब शव ले जाया जा रहा था, तो रास्ते पर अतिक्रमण के कारण समस्या उत्पन्न हुई। सूचना मिलने पर तहसीलदार और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से तुरंत रास्ता बनवाकर शव यात्रा को सुचारु कराया। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि श्मशान घाट की जमीन पर कब्जा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की कार्रवाई से नरसिंहपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में श्मशान घाट की जमीन सुरक्षित रहने और अंतिम संस्कार सुचारु रूप से सम्पन्न होने में मदद मिलेगी।







